दो टूक, गोण्डा-- राष्ट्रीय छात्र पंचायत की ख़ास बैठक इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत बहलोलपुर स्थित कार्यालय पर रविवार को संपन्न हुई। यहाँ रहे छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने बताया कि एक अभियान के तहत सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर शतप्रतिशत मतदान के लिए कार्यक्रम करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी वोटर आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान से वंचित न रहे। हम सभी कार्यकर्ता इसके लिए अभी से तैयारी पूर्ण कर चुके हैं। लोकसभा संयोजक रंजीत पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय छात्र पंचायत के द्वारा गोंडा लोकसभा में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, दीवार लेखन, चाय पर चर्चा, रात्रि चौपाल आदि कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेंगे। इस अवसर पर राजेश मौर्य, विराट मिश्रा, अमन शुक्ला, सतीश मिश्रा, सूरज शुक्ला, दीनानाथ वर्मा, मोबीन खान आदि उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।