बुधवार, 27 मार्च 2024

गोण्डा- एलबीएस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के‌ सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- नगर मे स्थित एलबीएस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के‌ सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे महाविद्यालय प्रबंध तंत्र के सचिव उमेश शाह एवं उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने मां सरस्वती के‌ चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि वर्षा सिंह ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक देश के कर्णधार हैं। समाजिक विकास के लिए स्वयं सेवकों को दृढ़ संकल्प लेना होगा। विशिष्ट अतिथि ने स्वयं सेवकों को मतदाता शपथ दिलाई। स्वयं सेवकों ने मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। स्वयं सेविका लकी तिवारी एवं शुभी मिश्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया, जो सराहनीय रहे। सप्त दिवसीय विशेष शिविर में आयोजित पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में गार्गी मिश्रा को प्रथम, महविश मेराज को द्वितीय एवं बबिता आनंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रिया शुक्ला को प्रथम, माण्डवी द्विवेदी को द्वितीय, हर्ष कुमार साहू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वाल राइटिंग प्रतियोगिता में महविश मेराज एवं बबिता आनंद की टीम प्रथम स्थान, वर्षा पाण्डेय एवं शालिनी ओझा की टीम को द्वितीय स्थान व गार्गी मिश्रा एवं निधी तिवारी को तृतीय स्थान मिला। इसी क्रम मे स्लोगन प्रतियोगिता में बबिता आनंद को प्रथम, गार्गी मिश्रा को द्वितीय, आंचल भारती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्वयं सेवक अभिजीत यश भारती, देवेश पाण्डेय, मो हुसैन, शेष यादव को वेस्ट वालंटियर अवार्ड प्रदान किया गया। पवन कुमार सिंह वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी ने सप्त दिवसीय विशेष शिविर का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार, प्रो आरबीएस बघेल, प्रो श्याम बहादुर सिंह, पवन कुमार सिंह, डा चमन कौर, डॉ परवेज आलम, डॉ दिलीप शुक्ला मौजूद रहे। आए हुए अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन डा दिलीप शुक्ला ने व्यक्त किया।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।