दो टूक, गोण्डा-- जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की संबंधित शिकायतों के समयबद्व निस्तारण एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं हेतु निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। निर्वाचन कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 05262-230125 है। निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रकार की शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित किए जाने वाली समस्त सूचनाओं को समय से प्रेषित किए जाने हेतु कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक शिफ्ट में सात कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से रात 10 बजे तक एवं तीसरी शिफ्ट रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगी।