गुरुवार, 21 मार्च 2024

विस्तार :जालसाज ने जेल कर्मी के क्रेडिट कार्ड से उड़ाए हजारों रुपए।||Detail:Fraudster stole thousands of rupees from jail employee's credit card.||

शेयर करें:
विस्तार :
जालसाज ने जेल कर्मी के क्रेडिट कार्ड से उड़ाए हजारों रुपए।
दो टूक : लखनऊ आलमबाग क्षेत्र पुरानी जेल रोड के आनंद नगर में स्थित कारागार प्रशिक्षण संस्थान में काम करने वाले पीड़ित को जालसाज ने अपने झांसे में लेकर क्रेडिट कार्ड रिन्यू करने के नाम पर लिंक भेज पीड़ित के क्रेडिट कार्ड खाते से हजारों की नगदी पार कर दी । खाते से पैसे निकलने की जानकारी होने पर पीड़ित ने बैंक समेत साइबर सेल व स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग आनन्द नगर पुरानी जेल रोड स्थित कारागार प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत रमाकान्त पुत्र स्व० रामनाथ ने बताया कि वह मूल रूप से ग्राम मोहिउदीनपुर थाना पूरेकलन्दर जनपद अयोध्या के रहने वाले हैं और वर्तमान में पुरानी जेल रोड स्थित आनंद नगर के जेल ट्रेनिंग संस्थान में रहते हैं । इंडसिन्ड बैंक में वह अपना बचत खाता संचालित करते हैं और क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता है बीते 18 मार्च की दोपहर उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से क्रेडिट कार्ड रिनुअल की बात कहते हुए लिंक भेजा जिसे उन्होंने डाउनलोड कर लिया । लिंक डाऊनलोड करते ही उनके क्रेडिट कार्ड से कई बार में लगभग 60 हजार रूपये निकल गए । पीड़ित खाताधारक ने अपनी बैंक में संपर्क कर खाते को फ्रिज करा कर साइबर सेल समेत आलमबाग थाने में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।।