शुक्रवार, 22 मार्च 2024

लखनऊ : विदेश भेजने के नाम पर जालसाज ने तीन लोगों को बनाया शिकार की दो लाख ठगी,FIR दर्ज।।Lucknow: In the name of sending people abroad, a fraudster made three people his victims and duped them of Rs 2 lakh, FIR registered.।।

शेयर करें:
लखनऊ : 
विदेश भेजने के नाम पर जालसाज ने तीन लोगों को बनाया शिकार की दो लाख ठगी,FIR दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र मे रहने वाले युवक को विदेश भेजने के नाम पर शिकार बनाते हुए तीन युवकों से 2.40 लाख रुपये ऐंठने और उनका फर्जी मेडिकल व फर्जी वीजा फॉर्म भरवा कर आरोपित लापता हो गया। पीडिता ने आरोप है ठगी का एहसास होने पर आरोपित के गांव गया तो पता चला कि इसी तरह कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है।
पीड़ितों ने आशियाना थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवाई है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र सेक्टर जे निवासी मुगले आजम ने बताया कि 2021 में उनकी जनपद बलरामपुर के उतरौला निवासी ताहिर से मुलाकात हुई। उसने बताया कि वह 80 हजार रुपये में किसी को भी नौकरी के लिए विदेश भेज देता है। मुगले आजम के दोनों बेटे मो. जुबेर और मो. जफर बेरोजगार थे तो उन्होंने अपने दोनों बेटों और दोस्त पीजीआई कल्ली निवासी मिश्री लाल के बेटे संदीप कुमार की नौकरी लगवाने की बात की। इस पर ताहिर ने उनसे तीनों के लिए 2.40 लाख रुपए रुपये मांगे। दिसंबर 2021 में उसने तीनों व्यक्तियों के दस्तावेज, ओरिजिनल पासपोर्ट व आधार कार्ड और 1.55 लाख रुपये ले लिए और अगस्त 2022 को उसने तीनों का विजा भी दिखाया। इसके साथ मेडिकल के नाम पर 21 हजार रुपये लेकर लखनऊ में मेडिकल भी करवा दिया। फिर उसने बाकी रुपये मांगे और एक माह में ही विदेश भेजने को कहा। अक्टूबर 2022 में जब इससे संपर्क किया गया तो फोन और एटीएम खोने की बहाना बताकर टरका दिया। फिर काफी दिनों तक यह बहाने बनाता रहा और बाद में मोबाइल नंबर ही बंद कर लिया।इसे ढूढते हुए उसके गांव पहुचा तो पता चला यह महाठग है उससे दिए डाक्यूमेंट्स और रुपए वापस मांगे तो टरकाता रहा । इसके बाद स्थानीय थाने मे शिकायत की कोई कार्रवाई नही होने पर अल्पसंख्यक आयोग मे शिकायत किया तब जाकर बुधवार को आशियाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर किया।