लखनऊ :
मोबाईल नंबर पोर्ट कराने पर डिफेंस कर्मी के खाते से कट गए तीन लाख रुपये,FIR दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के सिंगार नगर आलमबाग में रहने वाले रक्षा मंत्रालय में कार्यरत कर्मी को अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कराना महंगा पड़ गया । मोबाईल नंबर पोर्ट कराने के बाद मोबाइल का सिग्नल गायब हो गया और खाते से यूपीआइ के माध्यम से कई बार में तीन लाख रूपये निकल गए। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई ।
विस्तार :
प्राप्त सूचना के अनुसार थाना मानक नगर क्षेत्र अंतर्गत श्रृंगारनगर के श्रीनगर में अपने परिवार संग रहने वाले व रक्षा मंत्रालय में सीनियर ऑडिटर के पद पर कार्यरत रहे ब्रह्मादीन का पीएनबी में बचत खाता है । पीड़ित की माने तो कुछ माह पूर्व उन्होंने अपना जियो का मोबाइल फोन नंबर एयरटेल में पोर्ट कराने के लिए आवदेन दिया था ।कंपनी ने अपना कर्मचारी उनके घर भेज कर केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर नया सिम दे दिया लेकिन एक दिन अचानक उनके सिम में सिग्नल आना बंद हो गया । इस बीच वह इनकम टैक्स जमा करने के लिए उन्होने अपना बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो ज्ञात हुआ कि सिम के सिग्नल बंद होने के दिन से 5 मार्च तक उनके बैंक खाते से दो लाख नब्बे हजार रूपये यूपीआई के माध्यम से निकल गए । पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल स्थानीय मानकनगर थाने में दी । पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुटी है ।