शुक्रवार, 22 मार्च 2024

लखनऊ :दबंगों ने पटरी दुकानदार को पीटकर कंधे की हड्डी दी तोड़FIR दर्ज।||Lucknow:Bullies beat up a roadside shopkeeper and broke his shoulder bone. FIR registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दबंगों ने पटरी दुकानदार को पीटकर कंधे की हड्डी दी तोड़FIR दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में  दबंगों ने फुटपाथ पर चाय समोसे की दुकान लगाने वाले दुकानदार को मामूली सी बात पर जमकर पीटा जिससे पीड़ित दुकानदार के कंधे की हड्डी टूट गई और वह मौके पर बेहोस हो गया। स्थानीय लोगो ने उसे इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज कराने के बाद थाने मे घटना की तहरीर दी।
विस्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र के सरपोटगंज पुल पर संचालित पराग बूथ के निकर फुटपाथ पर संचालित चाय समोसा दुकान संचालक जयकरन पुत्र राम सुमेर की माने तो बीते 13 मार्च को फिरंगी खेड़ा निवासी राकेश के साथ उनकी दुकान पर आए तीन युवक पन्नी मांगने लगे । पन्नी देने से इंकार करने पर उग्र हुए दबंग युवक गाली गलौज कर जमकर पीटा जिससे पीड़ित को गंभीर चोट लगने की वजह से वह मौके पर ही बेहोश हो गया । होश आने पर उसने लोगों से मदद की गुहार लगाई तो लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहाँ जांच के चिकित्सकों ने पीड़ित के दाहिने कन्धे की हड्डी टूटने की पुष्टि की । अस्पताल से इलाज कराने के बाद पीड़ित ने स्थानीय आशियाना थाने पहुंच कर दबंग आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी । पीड़ित की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुटी है ।