लखनऊ :
शादी के बाद पति का खुला भेद निकला तीन बच्चों का बाप,पत्नी ने दर्ज कराई FIR।।
दो टूक : लखनऊ थाना चिनहट इलाके मे रहने वाली युवती को कम्पनी मे नौकरी देकर शादी शुदा तीने बच्चे के बाप ने सच छुपाकर शादी कर लिया। शादी बाद भेद खुलने पर पत्नी ने विरोध जताया तो बौखलाए पति ने पत्नी को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया।और जालसाजी कर उसके खाते से रुपये निकाल लिया और पत्नी को मारपीट कर छोड़ दिया। पीडिता ने थाना चिनहट मे पति के खिलाफ तमाम आरोप लगाते हुए तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवाई है।
विस्तार :
थाना चिनहट क्षेत्र द वुड्स नौबस्ता अपार्टमेंट देवा रोड, लखनऊ की रहने वाली रजनी सिंह पत्नी अजय सिंह ने थाना चिनहट मे तहरीर देते हुए पति अजय सिंह पर धोखाधड़ी एवं मारपीट तथा घरेलू हिंसा प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
पीडिता रजनी सिंह की माने शैली जेनिथ एंड जेनिथ सी.पी. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक
पति अजय सिंह ने अपने जाला मे फंसाकर
05/02/2023 को आर्य समाज मे हिन्दू रीतिरिवाज से शादी किया।शादी कुछ दिनो के बाद पता चला कि अजय सिंह पहले से ही शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे थे, यह तथ्य जान बूझकर धोखाधड़ी कर शादी किए । भेद खुलने पर पति अजय आए दिन अनेक प्रकार से प्रताड़ित करना शुरु कर दिए। इन्होने वापस देने की बात कहर हमारे सब रुपये ले लिया आर्थिक मांसिक प्रताड़ना के चलते बिमार ग्रस्त हो गई। इलाज कराने के बजाय मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया।
फिलहाल थाना चिनहट पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले टी छानबीन कर रही है।