मंगलवार, 19 मार्च 2024

गोण्डा : रोडवेज बस की चपेट में आए बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल।||Gonda : A bike rider was seriously injured after being hit by a roadways bus.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
रोडवेज बस की चपेट में आए बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल।
दो टूक : गोण्डा-बलरामपुर हाईवे पर मंगलवार की शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज बस के नीचे अचानक बाइक आने से सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे की जानकारी होते ही बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार गूंजने लगी।वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया।
विस्तार:
कोतवाली देहात क्षेत्र के सुभाग पुर के समीप मंगलवार की शाम एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार रोडवेज बस के नीचे आ गया। घटना को देख रहे बस में सवार सभी यात्रियों की सांसें फूल गई। मिली जानकारी के अनुसार, इटियाथोक थाना क्षेत्र के बक ठोरवा निवासी बिंदरी का लड़का अजय किसी काम से सुभाग पुर गया था।जहां से वह अपना काम निपटा कर शाम को घर वापस लौट रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि तभी बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस के चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के नीचे घुस गई,और बाइक सवार युवक बस के बोनट में फंस गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने किसी तरह युवक को बस के नीचे से निकाला और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।