मंगलवार, 19 मार्च 2024

गोण्डा : दलित की पुस्तैनी जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा।||Gonda : The Dalit's ancestral land was captured by the strongmen.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
दलित की पुस्तैनी जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा।
दो टूक : गोण्डा जनपद के थाना कौड़ियां क्षेत्र विरवा गांव में दलित की पुरानी आबादी पुश्तैनी पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। पीडिता ने जिसकी शिकायत थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
विस्तार:
 मामला कौड़ियां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विरवा निवासिनी लखराजी पत्नी बेचू पासवान ने कौड़ियां थाने पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे मकान के पश्चिमी तरफ पुरानी आबादी की पुस्तैनी जमीन है जिसपर विपक्षी लल्लन पुत्र रजा अहमद के द्वारा जबरदस्ती व सरकसी से कब्जा करने की नियत से ईट व बालू रख दिए जिसे मना करने पर दबंगों द्वारा जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान-माल की धमकी देते हुए उजाड़ देने को कहा है।
 कौड़ियां थानाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि पीडिता की शिकायत मिली है जांचकर उचित विविध कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला राजस्व का है मौके पर शांति ब्यवस्था कायम है।