मंगलवार, 19 मार्च 2024

गोण्डा :प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम।।Gonda: Voter awareness program organized in primary school Bhikhampurwa||

शेयर करें:
गोण्डा :
प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम।
◆प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को डीएम ने दी जानकारियां
दो टूक : सोमवार को प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में आयोजित किया गया विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम।
विस्तार:
शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा ने अब तक असाधारण कार्य करते हुए छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों कीर्तिमान स्थापित किये है। इसमें न सिर्फ विद्यालय परिवार अपितु बेसिक शिक्षा विभाग विभिन्न अवसरों पर गौरवान्वित भी हुआ है। इस विद्याालय से अभी तक चार छात्राओं ने "इण्डिया बुक आफ रिकार्डस" में अपना नाम दर्ज कराकर जनपद का मान बढ़ाया है। यहाँ तैनात प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा ने बताया की वर्तमान में विद्यालय ने एक बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ- साथ सृजनात्मक भौतिक परिवेश भी विकसति करने में सफलता हासिल की है। इसमें किचन शेड व किचन गार्डेन प्रमुख है। इस विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान, किचन शेड व किचन गार्डेन है।
वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक व गीत प्रस्तुत किये, कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले छात्र- छात्राओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित भी किया। 
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, खंडविकास अधिकारी इटियाथोक, खंडशिक्षा अधिकारी इटियाथोक, सीएचसी अधीक्षक इटियाथोक, यूनीसेफ डॉक्टर शेष नाथ सिंह, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक मैनेजर, संचालक सुभाष शुक्ला, प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा, ग्राम प्रधान सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।