शुक्रवार, 22 मार्च 2024

गोण्डा:विद्यालय प्रबंध समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न।||Gonda:One day training of school management committee concluded.||

शेयर करें:
गोण्डा:
विद्यालय प्रबंध समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न।
दो टूक:गोण्डा जनपद के ब्लॉक संसाधन केंद्र इटियाथोक् पर शुक्रवार को एक दिवसीय विद्यालय प्रबंध समिति और प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला का आयोजन हुआ | कार्यशाला का प्रारंभ  प्रधान संघ अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी और खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर पूजन - अर्चन करके किया।
विस्तार
संदर्भदाता शौनक शुक्ला ने कार्यशाला के उद्देश्यों तथा समग्र समग्र शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियानवन में विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका के बारे में बताया| संदर्भ दाता  संदेश कुमार वर्मा ने समिति के कार्यों और दायित्वों, समुदाय और अभिभावकों की सहभागिता तथा सकारात्मक  परवरिश  के बारे में बताया | संचालन ए आर पी विनोद मिश्र ने किया |प्रशिक्षण मे राजेश दूबे, मनोज मिश्र, अनिल पांडे, कृष्ण देव यादव, अरुण पांडे, राधे रमन यादव, मनोज यादव , विनोद कुमार, नीलम श्रीवास्तव, कंहकशा बेगम, ज्योति कटियार, शबनम आरा उपस्थित रहे |