गोण्डा:
विद्यालय प्रबंध समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न।
दो टूक:गोण्डा जनपद के ब्लॉक संसाधन केंद्र इटियाथोक् पर शुक्रवार को एक दिवसीय विद्यालय प्रबंध समिति और प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला का आयोजन हुआ | कार्यशाला का प्रारंभ प्रधान संघ अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी और खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर पूजन - अर्चन करके किया।
विस्तार:
संदर्भदाता शौनक शुक्ला ने कार्यशाला के उद्देश्यों तथा समग्र समग्र शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियानवन में विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका के बारे में बताया| संदर्भ दाता संदेश कुमार वर्मा ने समिति के कार्यों और दायित्वों, समुदाय और अभिभावकों की सहभागिता तथा सकारात्मक परवरिश के बारे में बताया | संचालन ए आर पी विनोद मिश्र ने किया |प्रशिक्षण मे राजेश दूबे, मनोज मिश्र, अनिल पांडे, कृष्ण देव यादव, अरुण पांडे, राधे रमन यादव, मनोज यादव , विनोद कुमार, नीलम श्रीवास्तव, कंहकशा बेगम, ज्योति कटियार, शबनम आरा उपस्थित रहे |