गुरुवार, 21 मार्च 2024

गोण्डा :'हमारा आंगन, हमारे बच्चे' कार्यक्रम का हुआ आयोजन।||Gonda:'Our courtyard, our children' program was organized.||

शेयर करें:
गोण्डा :
'हमारा आंगन, हमारे बच्चे' कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
दो टूक : गोण्डा जनपद के ब्लॉक संसाधन केंद्र इटियाथोक् पर 'हमारा आंगन, हमारे बच्चे' कार्यक्रम का शुभारंभ  खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी और बाल विकास परियोजना अधिकारी नीतू रावत ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया | बताते चले की बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों मे अध्ययनरत बच्चों मे  बुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक  अंकीय दक्षता के लिए लिए निर्धारित निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करना है इसके लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा का सुदृढीकरण एवं समुदाय के मध्य जन जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से पिछले दो वर्षो से बालवाटिका कार्यक्रम चलाया जा रहा है | आज उन्ही बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विकासखंड के प्रत्येक  को- लोकोटेड आंगनवाड़ी बालवाटिका के दो निपुण बच्चों , पूर्व प्राथमिक के नोडल शिक्षकों तथा आंगनवाड़ी कार्याकत्रियों ने प्रतिभाग किया | अंत मे सभी निपुण बच्चों को पुरस्कृत कर भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गयी | संचालन विनोद मिश्र ने किया| कार्यक्रम मे मेहलता तिवारी, रीता वर्मा, राधे रमन यादव, कृष्ण कुमार सोनकर, मनोज यादव दिलीप गुप्ता, आशुतोष पांडे ,संदेश वर्मा, अरुण पांडे,वैभव त्रिपाठी, पूनम  जैसवाल आदि उपस्थित रहे