गोण्डा :
किशोरी को भगा ले जाने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार।।
दो टूक : गोण्डा जनपद के थाना परसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने का आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक थाना परसपुर क्षेत्र मे रहने वाली किशोरी को भगा ले जाने का दर्ज मामले मे फरार चल रहे आरोपी युवक विकाश पासवान निवासी छतौनी डेहरास थाना परसपुर गोण्डा को मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार युवक के विरुद्ध पीडिता नाबालिग के परिजन की तहरीर पर धारा 363, 366, 376(3) भादवि व 5(ठ)/6 पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था जांच पड़ताल के दौरान किशोरी को बरामद किया गया था। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सक्ष्म न्यायालय उपस्थित होकर जेल भेज दिया गया।