बुधवार, 20 मार्च 2024

लखनऊ :GST के डिप्टी कमिश्नर दो लाख घूस लेते गिरफ्तार,मचा हड़कम्प।।||Lucknow: GST Deputy Commissioner arrested while taking bribe of Rs 2 lakh, uproar ensued.||

शेयर करें:
लखनऊ :
GST के डिप्टी कमिश्नर दो लाख घूस लेते गिरफ्तार,मचा हड़कम्प।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ में वाणिज्‍य कर के GST डिप्टी कमिश्‍नर धनेंद्र कुमार पांडेय को
सेल टैक्‍स ऑफिस में लखनऊ विजिलेंस टीम ने मंगलवार को दो लाख घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होते ही आफिस मे हड़कम्प मच गया।कुछ देर तक तो वहां काम कर रहे अन्य अधिकारी-कर्मचारी कुछ समझ ही नहीं पाए कि मामला क्या है, लेकिन उन्‍हें डिप्टी कमिश्‍नर धनेंद्र कुमार की गिरफ्तारी की जानकारी हुई तो सभी सकते में आ गए। बाद में जब पता चला कि रिफंड के बदले दो लाख रुपए की घूस लेते डिप्टी कमिश्‍नर साहब गिरफ्तार किए गए हैं
विस्तार:
 लखनऊ में विजिलेंस विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम वाणिज्य कर (जीएसटी)-जोन 20 के डिप्टी कमिश्नर धनेन्द्र कुमार को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते उनके आफिस में ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। निर्यात करने वाली कम्पनी आर्डेम डाटा सर्विसेज प्रा.लि. के प्रतिनिधि से 20 लाख रुपये का जीएसटी लौटाने के लिये दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पर कम्पनी के अधिकारियों ने विजिलेंस के एसपी डॉ.अरविन्द चतुर्वेदी से शिकायत की थी। विजिलेंस टीम ने जाला बिछाया और मंगलवार की शाम धनेन्द्र कुमार को घूस लेते हुए रंगों हाथो पकड़ लिया। और वहां से विजिलेंस मुख्यालय चली गई। इस पूरी कार्रवाई की फुटेज भी विभाग से ले गई है। यह अहम साक्ष्य के तौर पर इस्तेमाल की जायेगी।
एसपी डॉ०अरविन्द चतुर्वेदी के मुताबिक आर्डेम डाटा कम्पनी के प्रतिनिधि ने उनसे शिकायत की थी। उसने बताया था कि डिप्टी कमिश्नर धनेन्द्र कुमार जीएसटी लौटाने के एवज में दो लाख रुपये मांग रहे हैं। इस पर उन्होंने उससे पूरी जानकारी ली फिर डिप्टी कमिश्नर को रंगे हाथों पकड़ने के लिये एक टीम बना गई पूरी प्रक्रिया को अपनाया गया। गठित टीम मंगलवार की शाम चार बजे मीराबाई मार्ग स्थित वाणिज्य कर मुख्यालय पहुंची उसके सामने जैसे ही कम्पनी के प्रतिनिधि से कमिश्नर धनेन्द्र ने जैसे रिश्वत लिया। टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लेख लिया। उन्हें विजलेंस मुख्यालय लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।