लखनऊ :
KGMU में इलाज कराने आयी बुजुर्ग महिला से जालसाज ने उड़ाए जेवरात समेत 10 नगदी।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ किंगजार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में इलाज कराने आयी बुजुर्ग महिला को जालसाज ने शिकार बनाते हुए जेवरात लेकर फरार हो गया। उनकी बेटी पर्चा बनवाने के लिए लाईन मे लगी हुई थी इसी बीच गार्ड के वर्दी पहने जालसाज महिला के पास आया और जांच के पहले जेवर उतरने होगे बेटी ने मंगाया है झांसे मे आकर बुजुर्ग महिला ने पहने हुए सारे जेवरात उतार कर और पर्स मे रखे 10 हजार नगदी दे दिया। पर्चा बनवा कर आयी बिटिया ने तो ठगी का खुलासा हुआ। जिसकी सूचना पुलिस पुलिस को दी। पुलिस मौक पर पहुची और सीसीटीवी कैमरे के सहारे जालसाज की तलाश कर रही है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार जनपद बाराबंकी के विजय नगर की रहने वाले रवीन्द्र कुमार वर्मा के अनुसार 16 मार्च शनिवार को मां शांति वर्मा, बहन स्नेहलता वर्मा के साथ बाराबंकी से लखनऊ मेडिकल डेंटल कालेज मे दांत का इलाज कराने आयी हुई थी। माता जी चलने में असमर्थ है इस वजह से बहन स्नेहलता ने ओपीडी के बाहर सीढ़ियों पर बैठाकर हॉस्पिटल के अंदर ओपीडी में पर्चा बनवाने चली गई थी। इसी बीच गार्ड की ड्रेस पहने अनजान ब्यक्ति मां के पास आया और कहा जांच कराने के लिए सारे जेवर उतारने होगे।आपकी बेटी ने अंदर मंगवाया है। जालसाज के झांसे मे आकर बुजुर्ग महिला ने सारे जेवर (01 गले की चेन, झुमकी, पायल, बिछिया) और 10 हजार रुपये दे दिए। और जालासाज लेकर चला गया। पर्चा बनवा कर स्नेहलता लौटी मॉ ने जेवर और रुपए के बारे मे पूछा तो चौक गई और कहा उसने किसी को नही भेजा था उसने जालासाज को काफी ईधर उधर ढूढ़ा कुछ पता नही चला तो घर फोन कर घटना बताई। साथ मे पुलिस को भी सूचना। घर से कुछ देर में रविन्द्र कुमार भी मेडिकल कालेज पहुच गए। और थाना चौक पहुचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी।
थाना चौक इस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने पीडिता के बेटे रविन्द्र कुमार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर घटना के आस पास लगे सीसीटीवी के सहारे जालसाज की तलाश की जा रही है।।