रविवार, 17 मार्च 2024

लखनऊ :झोपड़ी मे रहने वाली विधवा महिला पर अधिवक्ता ने बरपाया कहर मारपीट कर किया तोड़फोड़ दी धमकी।||Lucknow : The advocate wreaked havoc on the widow woman living in the hut by beating her and threatening her with demolition.||

शेयर करें:
लखनऊ :
झोपड़ी मे रहने वाली विधवा महिला पर अधिवक्ता ने बरपाया कहर मारपीट कर किया तोड़फोड़ दी धमकी।।
सरकारी जगह को अपना बता कर खाली करा रहे अधिवक्ता।
दो टूक :  लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के मवैया चौराहा निकट मंदिर के बगल में खाली जगह पर वर्षो से झोपड़ी बनाकर रहने वाली विधवा महिला एक पर अधिवक्ता ने अपने ससुर संग खाली प्लाट को कब्ज़ा करने की नियत से विधवा महिला संग मारपीट करते हुए तोड़फोड़ करते हुए आशियाना उजाड़ दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने पर किया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की मजबूर होकर सहायक पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार थाना आलमबाग के मवैया चौराहे के निकट स्थित मंदिर के बगल में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर बीते डेढ़ दशक से झुग्गी बनाकर अपने बच्चों संग रहने वाली विधवा मंजू पत्नी स्व० मैकू मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती है । पीड़ित विधवा का आरोप है कि मोहल्ले में ही रहने वाले बीबी सिंह व उनका अधिवक्ता  दामाद सुसौम्य सिंह परिहार जो कि खुद को एलएन एसोसिएट का अध्यक्ष बताता है, बीते कुछ समय उक्त जमीन को अपना बता कर जबरन कब्जा करने की नियत से उनपर कहर बरपा रहा है ।।पीड़िता का आरोप है कि बीते एक वर्ष से आरोपीगण प्लाट को खाली करने के लिए उसे परेशान कर उसकी गृहस्थी को उजाड़ने में लगे हैं । बीते फरवरी माह में आरोपियों ने उनके संग मारपीट कर उसके बच्चो को झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं । आरोपियों के कृत्य से भयभीत पीड़िता ने स्थानीय आलमबाग थाने समेत सहायक पुलिस आयुक्त कैंट से मदद की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी।
आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी ससुर और उसके दामाद के विरुद्ध मारपीट, तोड़फोड़ व धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । उक्त स्थल सरकारी भूमि पर कार्यवाई के लिए नगर निगम व एलडीए को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई  है ।