लखनऊ :
आशियाना पुलिस ने नाली की जाली चोरी करने वाली महिला आरोपी को किया गिरफ्तार।।
दो टूक : थाना आशियाना के शारदा नगर योजना में रहने वाले पूर्व डीआईजी के घर सामने नाली पर लगी लोहे की जाली एक सप्ताह पूर्व चोरी हो गई थी।चोरी के मामले में आशियाना पुलिस की टीम ने मंगलवार एक महिला चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बिजली विभाग का एल्मुनियम का तार व नटबोल्ट बरामद किया । पकड़ी गई महिला के विरुद्ध चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया ।
विस्तार:
इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि शारदा नगर के रश्मि खंड मे पूर्व डीआईजी उदय जायसवाल के घर के सामने नाली पर लगी लोहे की जाली चोरी हो गई थी । चोरी की सूचना पर टीम गठित कर एक महिला चोर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया । पुलीस की पूंछतांछ में अभियुक्ता ने अपना परिचय सीमा पत्नी सुनील निवासी नटखेड़ा थाना आलमबाग लखनऊ के रूप में दिया । महिला के कब्जे से लगभग डेढ़ किलो बिजली विभाग का एल्मुनियम वायर व करीब 12 किलो नटबोल्ट बरामद किया ।