लखनऊ :
आयुर्वेद कम्पनी के सहायक प्रबंधक ने धोखाधड़ी कर कम्पनी को लगाया लाखों का चूना।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में संचालित आयुवेर्दिक कम्पनी में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर ने अपनी मां की तबीयत खराब होने का बहाना बना कर कंपनी से लाखों रूपए का एडवांस भुगतान ले लिया और बहाने से नौकरी छोड़कर खुद का व्यवसाय करने लगा। इसी दरम्यान कंपनी द्वारा दिए गए मोबाइल का गलत इस्तेमाल कर कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगा दिया । कंपनी के साथ हुई ठगी का अहसास होने पर कंपनी के प्रबंधक ने कृष्णा नगर थाने मे लिखित शिकायत दी।
विस्तार:
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुर्वेद कम्पनी
एराइज मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट नामक संस्था की आफिस कृष्णा नगर क्षेत्र बाराबिरवा के बालाजी मंदिर के निकट स्थित श्रेया काम्प्लेक्स में आफिस है जहाँ टेली कालिंग के माध्यम से आयुर्वेदिक उत्पादों की बिक्री की जाती है।
एराइज मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट नामक संस्था के प्रबंधक रामचंद्र यादव की माने तो उनकी कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर काम करने वाले संदीप पाल पुत्र दया शंकर पाल निवासी भैरमपुर थाना सिचेंडी कानपुर को कंपनी के प्रोडक्ट्स बेचने के लिए मोबाईल सिम जारी किया गया था । सहायक प्रबंधक संदीप ने अपने पिता दया शंकर संग साजिश रच माँ की बीमारी के नाम पर कई बार में पौने दो लाख रूपये कंपनी से एडवांस के रूप में लिए और बीते दिसम्बर में माँ के इलाज का बहाना बना कंपनी से छुट्टी लेकर अपने घर चला गया और लौटा कर नही आया और मां की बीमारी का बहाना बनाता रहा । इसी दरम्यान आरोपी संदीप ने कंपनी द्वारा दिए गए मोबाईल नंबर को अन्य टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करा कर खुद का व्यवसाय शुरू कर दिया और कंपनी द्वारा भेजे जा रहे व आने वाले पार्सल ओटीपी ने मिलने के कारण अव्यवस्थित हो गए, जिससे कंपनी का लगभग पांच लाख रुपया का नुकसान हो गया । कंपनी के प्रबंधक ने स्थानीय कृष्णानगर थाने में पिता - पुत्र के खिलाफ लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।