लखनऊ :
शवयात्रा में मधुमखियों का हमला,शव छोड़ भागे लोग करीब एक दर्जन घायल।।
दो टूक :लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र राजाखेड़ा गांव में बीते बुधवार को दिवंगत बुजुर्ग के शवयात्रा के दौरान अचानक से मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया।जिससे अफरा तफरी मच गई और शव को मौके पर छोड़कर ग्रामीण भाग गए। मधुमक्खियों के हमले कई लोग घायल हो गए
हमले में घायल लोगों को इलाज के लिये सीएचसी समेत निजी अस्पतालो में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने धुंआ जलाकर मधुमक्खियों को शांत किया। तब जाकर दो घंटे बाद परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार किया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज इलाके के राजाखेड़ा गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग मोलहे की लम्बी बीमारी से मौत हो गयी थी। बुधवार को परिजन रिश्तेदारों समेत गावं वासियों के साथ उनके शव को अन्तिम संस्कार वाली जगह पर लेकर पहुंचे ही थे तभी अचानक से एक पेड़ पर लगी मधुमक्खियों के झुंड ने मौजूद लोगों पर हमला कर दिया और अफरा तफरी मच गई जिसके बाद शव को मौके पर छोड़कर लोग इधर-उधर भगाने लगे। मधुमक्खियों ने काटकर घायल कर दिया। कुछ देर में ही झुंड गांव पहुंच गया जिसके बाद लोग अपने- अपने घरो में दुबक गये।काफी देर तक शव पड़ा रहा डर से कोई उसके पास नही जा रहा था।
मधुमक्खियों के डंक से घायव--
अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के आतंक से घायल नगर पंचायत मोहनलालगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय व उनके सुरक्षाकर्मी राघवेन्द्र सिंह,अभिषेक पटेल, मोहम्मद सलीम, कुशाग्र दीक्षित,रिंकू दीक्षित समेत मृतक का बेटा राम नरेश, रवी लवकुश, गरीबे श्रीराम, शिव मंगल, तुलसीराम, संदीप, राम अधार, पप्पू, दीपू, वासदेव, दिनेश, दुर्गा, कमलेश इत्यादि लोग घायल हो गये।
काफी देर बाद ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर पुआल का धुआं जलाया तब जाकर मधुमक्खियां शांत हुई और परिजनों ने बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार किया। हमले में घायलों को इलाज के लिए सीएचसी समेत निजी अस्पताल ले जाया गया।