रविवार, 17 मार्च 2024

लखनऊ :भाजपा आचार संहिता उल्लंघन सेल का गठन||Lucknow : BJP code of conduct violation cell formed||

शेयर करें:
लखनऊ :
भाजपा आचार संहिता उल्लंघन सेल का गठन।।
दो टूक : देश मे आम लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। जिसे लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय ने रविवार को 'भाजपा आचार संहिता उल्लंघन सेल' का गठन किया।
विस्तार :
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि आचार संहिता के अंतर्गत राजनेताओं पर तमाम प्रकार के नियम और बंदिशें लागू हो जाती हैं, जिसमे अनुचित शब्दावली के प्रयोग तथा सत्ता के दुरुपयोग पर कड़े नियंत्रण के प्रावधान शामिल हैं। विगत कई वर्षों से यह देखा जा रहा है कि जहां विपक्षी दलों द्वारा आचार संहिता का छोटा से छोटा मामला होने पर त्वरित कार्रवाई हो जा रही है, वहीं भाजपा नेताओं द्वारा आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन के मामलों में भी समुचित कार्यवाही नहीं हो पा रही है. इन स्थितियों में आजाद अधिकार सेना ने खास तौर पर भाजपा नेताओं के आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर दृष्टि रखने और उनमें ठोस कार्रवाई कराए जाने के लिए भाजपा आचार संहिता उल्लंघन सेल का गठन किया है, जो ऐसे समस्त मामलों पर निगाह रखते हुए उनमें ठोस कार्रवाई कराए जाने के लिए कार्य करेगी।