लखनऊ :
तीन दिन से लापता मजदूर का मिला शव,हत्या की आशंका,बाईक मिली दोस्त के घर।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव के पास शुक्रवार शाम एक प्लाटिंग में युवक शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।नगराम के एक गांव से तीन दिन पहले मजदूरी पर युवक गया हुआ था जो लौटकर वापस घर नही पहुचा था। परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है वही मृतक की बाईक दोस्त के घर से बरामद हुई है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक थाना नगराम के गडरियनखेड़ा गांव निवासी दिलीप ने बताया उसका भाई धर्मेंद्र रावत (25वर्ष)बीते मगंलवार की सुबह आठ बजे प्रशान्त मिश्रा निवासी डिघारी थाना नगराम के साथ मजदूरी करने के लिये अपनी बाइक से बिजनौर गया था लेकिन घर वापस नही लौटा काफी तलाशने के बाद भी भाई का पता ना चलने पर परिजनो ने बिजनौर थाने पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी जिसके बाद भी लापता धर्मेन्द्र का कुछ भी पता नही चल सका था।
बीते शुक्रवार की देर शाम लापता मजदूर धर्मेन्द्र का सदिग्धं परिस्थितियों में शव मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव में स्थित एक प्लाटिंग में पड़ा मिला। मृतक की गायब बाइक उसके दोस्त प्रशान्त के घर खड़ी मिली हैं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
मृतक के भाई ने दोस्त प्रशान्त मिश्रा पर भाई की हत्या का आरोप लगाया है।
इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मृतक के भाई ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद जांच कर कार्यवाही की जायेगी।मृतक के दोस्त के घर से बाइक बरामद कर उसे हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही हैं।
परिजनो ने पुलिस पर भी लगाया आरोप....
मजदूर धर्मेन्द्र के शव की शिनाख्त कर मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे परिवार के लोगो ने मृतक के दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की तो थाने पर मौजूद दो दरोगा ने मृतक के भाई कुलदीप को बैठा लिया और तहरीर को ठीक करने की बात कही जिसपर परिवार के लोगो ने पुलिस से नाराजगी जताई।भाई का आरोप है जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहते हुये उसे चलता कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम।
मृतक मजदूर धर्मेन्द्र का पीएम के बाद शनिवार को शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया,पत्नी सीमा व बुजुर्ग मां रूपरानी बेटे के शव से लिपटकर बिलख पड़ी,मासूम बेटी मोहनी व बेटे विमलेन्द्र भी पिता का शव देख बिलख पड़े।भाईयो कुलदीप व दिलीप का भी रो रो कर बुरा हाल था।देर शाम परिजनो ने मृतक के शव का अन्तिम संस्कार किया।
पीएम में मौत का कारण नही हो सका स्पष्ट,बिसरा सुरक्षित।।
मृतक धर्मेन्द्र के शव के पोस्टमार्टम में मौत का कारण ना स्पष्ट होने पर डाक्टरो ने जांच के लिये विसरा सुरक्षित किया है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मृतक स्मैक के नशे का आदी था प्रथम दृष्टया जांच में नशे की ओवरडोज से मौत होने की बात पता चली है।परिजनो के हत्या के लगाये गये आरोपो की जांच की जांच रही हैं।