शुक्रवार, 22 मार्च 2024

लखनऊ :लापता रिटायर लैब टेक्नीशियन का कार मे मिला शव,पुलिस ने सर्विलांस की मदद से की तलाश।||Lucknow: The body of the missing retired lab technician was found in the car, the police searched with the help of surveillance.||

शेयर करें:
लखनऊ :
लापता रिटायर लैब टेक्नीशियन का कार मे मिला शव,पुलिस ने सर्विलांस की मदद से की तलाश।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली हजरतगंज क्षेत्र डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान के पास गुरुवार को लापता एनबीआरआइ से रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन शव मिलने हड़कंप मच गया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से ट्रेस करते हुए कार के पास पहुंची,शव देख फॉरेंसिंक टीम को बुलाया और परिजनों को जानकारी दी। शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
विस्तार:
प्राप्त सूचना के अनुसार थाना गुडम्बा क्षेत्र गायत्री पुरम के रहने वाले एनबीआरआई के रिटायर्ड लैब टेक्निशियन मनोज कुमार श्रीवास्तव (60) का शव हजरतगंज के डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान के पास गुरुवार को कार की पिछली सीट पर मिला। परिजनों ने गुडंबा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस सर्विलांस से ट्रैस कर मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। 
गुडम्बा इंस्पेक्टर नीतिश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मनोज कुमार श्रीवास्तव कुर्सी रोड स्थित गायत्रीपुरम में परिवार सहित रहते थे। छोटे भाई अनिल श्रीवास्तव ने सूचना दी रिटायर्ड होने के बाद भी वह कार्यालय से जुड़े थे। रोजाना की तरह बुधवार सुबह 10 बजे घर से आफिस के लिए निकले थे। शाम साढ़े सात बजे तक घर नहीं पहुंचे तो पत्नी सुषमा श्रीवास्तव ने आफिस में संपर्क किया। वहां से दोपहर 2 बजे घर निकलने की जानकारी मिली। फोन मिलाने पर कोई जवाब नहीं मिला। परिजन ने तलाश शुरू की और गुडंबा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस सर्विलांस टीम की मदद से गन्ना संस्थान पहुंची जहां कार में शव मिला। कार में शराब की बोतल मिली है उनकी अंगूठी, पर्स के रुपये और सारे दस्तावेज कार में सुरक्षित मिले है
कार में शव मिलने की सूचना पर हजरतगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। परिजन का कहना है कि वह गाड़ी खुद चलाते थे शव पीछे की सीट पर मिला है कोई साथ में मौजूद था ।।