शनिवार, 30 मार्च 2024

लखनऊ : आंनलाईन धर्मशाला बुक करना पड़ा मंहगा,हुए ठगी के शिकार।।||Lucknow : Booking a Dharamshala online turned out to be expensive, people became victims of fraud.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आंनलाईन धर्मशाला बुक करना पड़ा मंहगा,हुए ठगी के शिकार।।
दो टूक: लखनऊ के ओमेक्स सिटी बिजनौर रोड रहने वाले एक श्रद्धालु ने अयोध्या धाम दर्शन करने का मन बनाया और रुकने के लिए आंनलाईन धर्मशाला बुक कराया इसके एवज मे खाते से 32 हजार रुपए पेंट किया। बुकिंग कन्फर्म के लिए दिए गए नम्बर काल किया तो बंद था। काफी कोशिश के बाद धर्मशाला का दूसरा नम्बर प्राप्त हुआ काल किया तो पता चला कि हमारी कोई बुकिंग नही है। ठगी का एहसास होने पर साईबर क्राईम सेल समेत स्थानीय थाने मे सूचना दी।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिजनौर क्षेत्र ओमेक्स सिटी में विनोद कुमार कश्यप परिवार के साथ रहते है। इन्होंने ने बताया कि 27 मार्च को अपने परिवार व साथियों के साथ अयोध्या धाम घूमने का मन बनाया। वहं ठहरने के लिए On line
बिरला धर्मशाला के booking का प्रास किया गया तथा नेट पर दिये गये Mobile no- 7086941540 पर सम्पर्क स्थापित किया गया। उस व्यक्ति ने अपना नाम राहुल कुमार तथा उसके द्वारा दिये गये bank विवरण, PNB A/C-No-
1897201700023295, IFSC Code- PUNB 0386500 के खाते में मेरे व मेरे मित्र अर्पित अस्थाना द्वारा रु0 32925/- व रु0 12160/- (क्रमश) स्थानान्तरित किया गया जो Birla Dharamshala में 08 कमरे book कराने के उद्देश्य से किया गया था बुकिंग कन्फर्म करने के लिए उक्त नंबर पर सम्पर्क स्थापित किया गया जो बन्द पाया गया। अपने मित्र के माध्यम से birla Dharamshala पर पता किया गया तो यह पाया गया कि मेरे नाम से कोई कमरा बुक नही हुआ है। ठगी होने की जानकारी हुई तो साइब क्राईम सेल मे शिकायत दर्ज कराते हुए थाना बिजनौर मे लिखित तहरीर दी।बिजनौर पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।