सोमवार, 18 मार्च 2024

लखनऊ : इनामियां जालसाज रितेश दिवाकर गिरफ्तार,ज़ामीन बेच पैसे हड़पने का आरोप।||Lucknow Bounty fraudster Ritesh Diwakar arrested, Allegation of grabbing money by selling land.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
इनामियां जालसाज रितेश दिवाकर गिरफ्तार,
ज़ामीन बेच पैसे हड़पने का आरोप।।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोसाईगंज थाने मे दर्ज जालासाजी के मामले फरार चले रहे 20 हज़ार के इनामिया जालसाज रितेश दिवाकर को पुलिस आयुक्त की क्राईम टीम की मदद से थाना गोसाईगंज पुलिस टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जालसाज ने ग्रीनवुड इन्फ्रा डेवलपर्स प्रा०लि०कम्पनी की कीमती ज़मीन को बेच कर लाखों रुपए हड़पने लेने का आरोप है। मुकदमा दर्ज होने के बाद लम्बे समय से फरार चल रहे थे बाद DCP साउथ ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
विस्तार:
इस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाने मे दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी रितेश दिवाकर निवासी विकास नगर लखनऊ को क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट लखनऊ की मदद से थाना गोसाईगंज पुलिस टीम ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पुल के पास चांद सरांय से गिरफ्तार करने मे कामयब रही।
गिरफ्तार इनामियां पर आरोप है कि सड़क रोड़ बनाने एवं जमीन की खरीद फरोख्त करने वाली रजिस्टर्ड कम्पनी ग्रीनवुड इन्फ्रा डेवलपर्स प्रा०लि०में काम करने के दौरान धोखाधड़ी कर कम्पनी के पैसे से जमीन अपने नाम खरीदकर उसे बेच दिया था। जानकारी होने पर कम्पनी के मालिक इरफान अबासी अमेठी गोसाईगंज लखनऊ ने तहरीर देकर आरोपी रितेश रितेश दिवाकर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करा रखा है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।