शनिवार, 23 मार्च 2024

लखनऊ :अवैध पिस्टल व शराब के साथ कार चालक गिरफ्तार।||Lucknow: Car driver arrested with illegal pistol and liquor.||

शेयर करें:
लखनऊ :
अवैध पिस्टल व शराब के साथ कार चालक गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने बीते शुक्रवार की रात आगामी लोक सभा चुनाव एवं त्योहारों होलिका दहन, होली, गुडफ्राइडे, चैत्र नवरात्रि, ईद-उल-फितर, श्रीराम नवमी,प्रचलित रमजान माह को लेकर संदिग्ध ब्यक्ति और वाहन चेकिंग के दौरान काली फिल्म लगी कार से एक अवैध पिस्टल व एक बोतल शराब बरामद होने पर कार चालक को हिरासत मे लेकर विधिक कार्यवाही की।
विस्तार
पीजीआई इस्पेक्टर ब्रजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव व त्यौहारों को लेकर बीते शुक्रवार की रात उ0नि0 विकास कुमार तिवारी के मह हमराह टीम के साथ मामा चौराहे पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग के दौरान एक वाहन सं0 UP32 LA 7854 को वाहन के शीशे पर काली फिल्म होने कारण रोका गया तथा रोकने के उपरांत वाहन चालक से बाहर आने के लिए कहा गया तो सहम गया और कुछ छुपाते हुए बाहर आने में आनाकानी करने लगा शक होने पर मुझ उप निरीक्षक द्वारा साथी पुलिस वालों से वाहन की तलाशी कराई गई व चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम आशीष यादव उम्र 28 वर्ष निवासी नगराम लखनऊ का रहने वाला बताया। 
जिसकी तलाशी में उसके द्वारा पहने गए जींस की फैट से एक अदद काले रंग की देशी पिस्टल 32 बोर व मैग्जीन मे 02 अदद जिन्दा कारतूस , कार से शराब की एक बोतल बरामद हुआ जिसको गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।।