शनिवार, 16 मार्च 2024

लखनऊ :कर्ज चुकाने के लिए ट्रांसपोर्टर बना चेन स्नेचर हहुआ गिरफ्तार गया जेल।||Lucknow : Chain snatcher Hahua became a transporter to repay the loan, was arrested and jailed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कर्ज चुकाने के लिए ट्रांसपोर्टर बना चेन स्नेचर हहुआ गिरफ्तार गया जेल।
राजधानी में घटना के दो से चार दिन बाद पुलिस दर्ज कर रही FIR ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में चार दिन पहले हुई महिला से हुई चेन लूट मामले मे डीसीपी साउथ जोन की क्राईम टीम एवं  कृष्णा नगर की पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर चेन स्नेच को थाना क्षेत्र से शनिवार को गिरफ्तार कर चेन छीनैती का खुलासा किया। गिरफ्तार लुटेरा कारोबार मे घाटा होने एवं लाखों के कर्ज से परेशान होकर लुटेरा बन गया। और पहले लूट की घटना मे मे पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
विस्तार:
एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह ने बताया कि थाना कृष्णा नगर के आशुतोष नगर की रहने वाली 
राशी यादव पत्नी रामरेश यादव से 13 मार्च की शाम बाजार जाते समय शिवम पार्क के पास स्कूटी सवार ने झपट्टा मारकर गले की चैन छीन कर फरार हो गया था। पीडिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीमे घटना स्थल कज आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे तलाश मे जुटी हुई थी। शनिवार भीर पुलिस गस्त के दौरान मुखबिर किया सूचना पर एक चेन स्नेचर को पकड़ लिया गया। पूछताछ एवं जमा तलाशी में छीनी हुई चेन,और घटना मे प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम शुभम कुमार मानस नगर कृष्णा नगर लखनऊ का रहने वाला है।
पूछताछ मे पता चला कि काफी लोन लेकर ट्रांसपोर्ट का काम करता था जिसमे घटा हो गया और लोन चुकाने के लिए पैसो का बंदो बस्त नही हो पा रहा था जिससे परेशान होकर चेन स्नेचर बन गया। पहली ही घटना मे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवक के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
एडीसीपी साउथ जोन की बाईट--