लखनऊ :
चौकीदार की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर मे मचा कोहरम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में रहने वाले चौकीदार की पत्नी ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी होने पर पति ने आनन फानन में फंदे से उतारकर नजदीकी हास्पिटल ले गया जहाँ चिकित्सकों ने मृतक घोषितकर दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना आशियाना इलाके सेक्टर एम वन में रहने वाली 26 वर्ष प्रांजलि पति रवि ने शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे अपने घर की छत के पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जानकारी होने पर उसके पति और पड़ोसियों ने उसे तत्काल लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया,अस्पताल की सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का पति चौकीदार का काम करता है। पुलिस फांसी लगाने के कारणों की जांचकर रही है।
वहीं कानपुर नगर थाना सजेती की रहने वाली मृतका की माँ भागवती ने बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी रवि से की थी । अभी तीन दिन पहले ही वह मायके से अपने पति के पास आई थी । शादी के काफी वक्त बीत जाने के बाद भी कोई संतान नहीं हुई, जिससे वह काफी परेशान रहती थी माँ ने अनहोनी की आशंका भी जताई है ।