लखनऊ :
साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, एफआईआर दर्ज।
दो टूक : लखनऊ थाना पीजीआई क्षेत्र के गोपाल नगर तेलीबाग में रहने वाले एक युवक के बचत खाते से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए उड़ा लिए अचानक पैसा कटने का संदेश मोबाइल पर आने पर युवक ने तत्काल अपने बैंक शाखा को सूचना देते हुए,साइबर क्राइम सेल समेत पुलिस को लिखित सूचना दी।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार पंकज कुमार गुप्ता,592/3बी /181 गोपाल नगर तेलीबाग था पीजीआई लखनऊ में रहते हैं जिनका बचत खाता केनरा बैंक में है।
उन्होनें बताया कि बीते 16 मार्च सुबह करीब 7.52 बजे अचानक आईएमपीएस के द्वारा 50,000 एवं 48,000 कटने की सूचना मिली। जिसका रिफरेंस नंबर-407607809274 एवं 407607809408 है।
पंकज कुमार गुप्ता का कहना था कि उन्होंने कोई आन लाइन बैंकिंग नहीं की,किसी को काल नहीं किया,कोई ओटीपी शेयर नहीं की,फिर भी खाते से रुपए निकल गए। हमारे साथ आंनलाइन फ्राड किया गया है। जिसकी शिकायत बैक शाखा से भी किया। इसके बाद साइबर क्राइम सेल के साथ थाना पीजीआई मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।