लखनऊ :
कृष्णा नगर क्षेत्र में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला और महिला का फाड़े कपड़े,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले नशेडी दबंगों को घर के सामने गाली गलौज करने से रोकना भारी पड़ गया । घर के सामने गाली गलौज कर रहे दबंग पड़ोसी ने स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले कर्मी पर कुल्हाड़ी से हमला कर लहुलूहान कर मौके से फरार हो गए । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज पुलिस आरोपी नसेडियों की तलाश में जुटी है
विस्तार :
■ घर के समाने गाली गलौज करने से मना करने पर किया जानलेवा हमला।
कृष्णानगर के अम्बेडकरनगर कच्ची बस्ती में अपने परिवार संग रहने वाले व स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सुधीर कुमार पुत्र स्व० श्याम लाल की माने तो उनके पड़ोस में रहने वाला अनूप कुमार उर्फ अन्नू पुत्र स्व० जंगबहादूर अपने साथी विलन उर्फ दिनेश पुत्र नन्हा सोमवार को होली जलने के बाद रात लगभग 1:30 बजे उनके घर के सामने शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे । सुधीर के मना करने पर नशे में उग्र हुए आरोपी ने उनके सर पर कुल्हाड़ी से वार कर लहुलुहान कर दिया । खून से लथपथ सुधीर मौके पर ही बेहोश देख उनके परिजन इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले गए । जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने उनको छुट्टी दे दी । इलाज के बाद पीड़ित ने कृष्णानगर थाने पहुंच कर आरोपियों पर जानलेवा हमले के आरोप लगा लिखित शिकायत दी ।
■ नशे में धुत पड़ोसियों ने महिलाओं को पीटा, फाड़ कपड़े।
कृष्णानगर के भोलाखेड़ा के कनौसी गांव में अपनी पत्नी बेला देवी, बेटी पिंकी, साधना व रौनक के साथ रहने वाले हींगा लाल पुत्र स्व० राम दुलारे की माने तो जमीन को लेकर उनका पड़ोसी से पुराना विवाद चल रहा है । सोमवार होली के दिन रास्ते में पड़ी लकड़ी हटाने को लेकर उनकी बड़ी बेटी पिंकी व पडोसी रविन्द्र, अखिलेश, चन्दन, रंजीत, समर, टुन्नी , शिवा से कहासुनी हो गई । वाद विवाद होता देख पडोसी ने अपने घर की महिलाओं संग मिलकर उनकी बड़ी बेटी पिंकी संग मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए और घसीट कर अपने घर ले जाने लगे । बेटी की चीख सुन बचाव में आई उनकी पत्नी बेला देवी और बेटी रौनक व साधना को भी नशे में धुत दबंग पडोसी रविन्द्र समेत चन्दन, अखिलेश, रंजीत व शिवा ने मारा पीटा और कपड़े फाड़ कर सभी महिलाओं को घसीटने लगे । जान बचा कर मौके से भागे पीड़ित परिवार ने स्थानीय कृष्णा नगर थाने में लिखित शिकायत दी ।
पुलिस ने पीड़ितों की लिखित शिकायत पर दोनो घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है ।