लखनऊ :
कुत्ता के काटने पर दो पक्षों में हुआ विवाद मामला पहुचा थाने केस दर्ज
दो टूक: लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र में तीन दिन पूर्व पैदल जा रही महिला को मोहल्ले के घुमंतू कुत्ते ने काट लिया । कुत्ते के काटने पर महिला ने डंडा फटकार कुत्ते को भगाया। कुत्ते को डंडा मारने की बात पड़ोसी को नागवार लगी और वह अपने पूरे परिवार संग महिला के घर पहुचकर झगड़ा करने लगा । दोनो पक्षों के बीच झगड़ा होता देख बीच बचाव के लिए आई पड़ोसी महिला संग आरोपी परिवार मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता ने जिसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को दी। महिला की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुटी है ।
विस्तार:
थाना मानक नगर क्षेत्र के श्रीनगर में रहने वाली दीप्ती मल्हौत्रा पत्नी राजेश मल्हौत्रा की माने तो उनके घर के समाने रहने वाली सरोजनी मेट का काम करती है । तीन दिन पूर्व 13 मार्च को सरोजनी को मोहल्ले के एक घुमंतू कुत्ते ने काट लिया तो सरोजनी ने डंडा लेकर कुत्ते को दौडाया तो कुत्ता भाग गया । घटना के बाद पडोस में रहने वाली निधि श्रीवास्तव अपने पति रिषभ और सुरभी श्रीवास्तव व पुष्पा श्रीवास्तव सरोजनी के घर पर आकर लड़ाई करने लगे । लडाई झगड़े का विरोध करने पर सभी ने एकजुट होकर हमलावर हो गए और मारपीट करते हुए उन्हें झूठे मुकदमें में फसाने की बात कह जान से मारने की की धमकी देकर मौके से चले गए । पड़ोसियों के कृत्य से घबराई पीडिता ने पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना देकर स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दी । पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुटी है ।