लखनऊ :
निगोहां क्षेत्र में ट्रेलर में फंदे से लटका मिला चालक का शव,हत्या की आशंका।।
दो टूक : लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र हाईवे किनारे ढाबे के पास खड़े ट्रेलर के केबिन में संदिग्ध परिस्थितियों में चालक का शव लटकता मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। वहीं उसी कम्पनी के दूसरे ट्रक के चालक ने छत में लगे पंखे में रस्सी के फंदे के सहारे लटकता देख,पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतक के भाई ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात के थाना डेरापुर के जीरेपुर गांव निवासी राजेन्द्र पाल (38) ट्रेलर चलाता था। वह मध्यप्रदेश के सतना से सीमेंट लोड कर लखनऊ के लिए निकला लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही शुक्रवार की सुबह निगोहां लखनऊ में वह ट्रेलर के अगले हिस्से में बने केबिन की छत में लगे पंखे में रस्सी के फंदे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। उसी कम्पनी का दूसरा ट्रक माल लेकर लखनऊ आ रहा था। इस दौरान चालक ने अपनी कम्पनी का ट्रेलर निगोहां के मदापुर मंदिर चौराहे के पास स्थित लाल चारपाई ढाबे के पास हाइवे किनारे खड़ा देख गाड़ी रोक दी। मौके पर जाकर देखा तो ट्रेलर के अंदर चालक का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।केबिन अंदर से बंद थी। जिसकी सूचना मालिक समेत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। एसीपी राधा रमण सिंह समेत निगोहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन के बाद चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।और परिजनों को घटना की सूचना जानकारी दी।
■ सूचना के बाद परिजनों संग कानपुर देहात से मौके पर पहुंचे भाई गुलाब सिंह ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
■ मृतक की पत्नी बंदना ने बताया कि गुरुवार की शाम पति राजेन्द्र ने उसे फोन कर बताया था कि उसकी गाड़ी किसी वाहन से टकरा गयी। दूसरे वाहन सवारों से झगड़े के बाद वह अपना ट्रेलर लेकर मौके से भाग निकला था। जिसके बाद वाहन सवार उसका पीछा कर रहे हैं। इतना कहने के बाद ही पति का फोन कट गया और दोबारा मिलने पर भी नही उठा था। शुक्रवार की सुबह उसे पति के फांसी लगाने के सूचना मिली। बंदना ने अज्ञात लोगों द्वारा पति की हत्या किये जाने की आंशका जताई हैं।