गुरुवार, 28 मार्च 2024

लखनऊ : नशेड़ी भाई ने बहन पर कैंची से किया जानलेवा हमल,हालत नाजुक।||Lucknow: Drug addict brother attacked sister with scissors, condition critical.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नशेड़ी भाई ने बहन पर कैंची से किया जानलेवा हमल,हालत नाजुक।।
दो टूक : थाना पीजीआई  क्षेत्र में नशे की लत में त्योहार की खुशियां हुई तारतार हो गई। अपने मायके आई बहनों पर भाई ने कैंची से हमला बोल दिया।ताबड़तोड़ किये वार से दोनों बहनें बुरी तरह जख्मी हो गयी नशे की लत का गुलाम बन चुके भाई ने मां के कान में पड़े टाप्स भी नोच कर और फरार हो गया।
विस्तार:
जहां एक तरफ राजधानी रंगों के त्योहार की खुशियां में सराबोर थी वहीं वर्ष में एक बार आने वाले पारंपरिक त्योहार हाली में घर के चिराग ने ही परिवार की खुशियों को मिट्टी में मिला दिया।इसकी बानगी पीजीआई थाना क्षेत्र तेलीबाग की घटना है।
मिली जानकारी के मुताबिक महिला सरोज कैसरबाग के दरबारी लाल हाता में अपने परिवार के साथ रहती है। उनके मुताबिक उनका बेटा अमन रावत नशे का आदी है और वो अपने नाशे की पूर्ति के लिये किसी भी स्तर तक जा सकता है।होली के पर्व पर सरोज अपनी दो बेटियों रीमा और मोनी के साथ अपने मायके कुबेरबगिया तेलीबाग आयी हुई थी।ठीक होली वाले दिन ही भोर चार बजे अमन ननिहाल आ धमका और अपनी मां सरोज से पैसे मांगने लगा।मां ने आपत्ति जताई तो वो उनपर झपट पड़ा और गले में पड़ी चैन छीनने की कोशिश करने लगा।इस बीच दोनो बहने बीचबचाव करने आ गयी तो अमन आगबबूला होकर पास में ही रखी कैंची उठा ली और बहनों पर हमला कर दिया।कैंची से लगातार वारों से दोनों बहने बुरी तरह जख्मी हो गयीं।खून से लतपथ बहनों को देख कर भी भाई का दिल नहीं पसीजा और मां के कान में पड़े टाप्स को जबरन नोच कर फरार हो गया।दोनो बहनों को आननफानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।मां सरोज रावत ने पीजीआई पुलिस से लिखित तहरीर देकर शिकायत की है और बेटे के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।पीजीआई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक घटना की शिकायत लिखित रूप में वादिनी सरोज ने दो दिन पश्चात की है।मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।