लखनऊ :
रेलवे अस्पताल दवा लेने गया बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता।
दो टूक : लखनऊ आलमबाग इलाके में रेलवे इंदौर अस्पताल में शुक्रवार बालामऊ हरदोई से पत्नी की दवा लेने आए सेवानिवृत बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया और बुजुर्ग का मोबाईल फोन बंद हो गया । पिता को देर रात तक घर वापस न लौटने और बेटे के मोबाईल पर अंजान नंबर से पैसे की मांग करने पर घबराए बेटे ने लखनऊ पहुँच कर अपने पिता की खोजबीन करते हुए थाना आलमबाग में शिकायत किया और पुलिस बुजुर्ग की तलाश में जुटी है ।
विस्तार:
मूल रूप से जनपद हरदोई बालामऊ थाना कछौना थाना क्षेत्र अन्तर्गत रहने वाले नंदकिशोर शर्मा पुत्र कृष्णा शर्मा की माने तो उनके परिवार में माँ सुमनलता, बड़ा भाई सत्य प्रकाश व छोटा भाई पियूष है । उसके पिता कृष्णा शर्मा वर्ष 2015 में रेल से फिटर पद से सेवानिवृत हुए थे । माँ शुगर रोगी हैं जिनका इलाज रेलवे के इंदौर अस्पताल से चल रहा है । शुक्रवार सुबह उनके पिता कृष्णा शर्मा घर से आलमबाग लखनऊ स्थित रेलवे इंदौर अस्पताल उनकी मां की दवा लेने निकले थे लेकिन देर रात तक लौट कर घर नहीं पहुंचे । कई बार फोन लगाने पर उनका मोबाईल फोन बंद मिला । काफी खोजबीन के बाद पिता को न मिलता देख बेटे नंदकिशोर ने आलमबाग थाने में पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई । नंद किशोर ने बताया कि पिता ने इंदौर अस्पताल पहुंचने के बाद पिता से फोन पर बताचीत हुई तो उन्होने दवा के नाम पर 25 सौ रूपये माँगे और थोड़ी देर बाद ही दूसरी बार फोन कर 5 हजार रुपये मांगे । पिता के कहने पर उन्होंने पिता के नम्बर पर 25 सौ रूपये भेजे थे । पैसे भेजने के बाद ही उनके पिता का फोन बंद हो गया । रात लगभग 9 बजे एक अंजान नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने दवा के नाम पर 13 हजार रुपये की मांग की तो पीड़ित बेटे नन्दकिशोर शर्मा ने कालर को पिता से बात कराने को कहा लेकिन उस व्यक्ति ने बात नहीं कराई और अपना फोन भी बंद कर लिया । किसी अनहोनी की आशंका से बेटे नंदकिशोर शर्मा ने आलमबाग थाने शिकायत दर्ज कराई ।
■ आलमबाग इस्पेक्टर एस एस महादेवन ने बताया कि बेटे की शिकायत पर गुमसुदगी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लापता बुजुर्ग के बेटे के मोबाईल फोन पर आये अज्ञात नंबर को सर्विलांस की मदद से पता लगाया जा रहा है साथ ही पुलिस की एक टीम बुजुर्ग के तलाश में लगा दी गई है ।