शनिवार, 30 मार्च 2024

लखनऊ :धूमधाम से मना आईआईए का पारिवारिक होली मिलन||Lucknow: Family Holi meeting of IIA celebrated with pomp.||

शेयर करें:
लखनऊ :
धूमधाम से मना आईआईए का पारिवारिक होली मिलन।
दो टूक:लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी असंल एपीआई स्थित एक होटल के सभागार मे शनिवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर द्वारा शनिवार देर शाम होली मिलन समेत चैप्टर कार्यकारिणी समिति की बैठक व संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके पर लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जहां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं वहीं क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त आईआरएस नवीन कुमार कनौजिया बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे । आईआईए लखनऊ चैप्टर के परिवारिक होली मिलन कार्यक्रम में लखनऊ के 50 से अधिक उद्यमी परिवारों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर आईआईए लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन विकास खन्ना ने आयोजन में पधारे अतिथियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत करते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों को होली की शुभकामनाएं दी । लखनऊ चैप्टर के चेयर मैन विकास ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हम लोग एक दूसरे के परिवारों से मिलते हैं, जिससे एक दूसरे के प्रति पारस्परिक प्रेम बढ़ता है । उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य में हम लोग सदस्य परिवारों के लिए अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन आयोजन करते रहेंगे । इस मौके पर चैप्टर चेयरमैन विकास खन्ना ने आगामी 20 मई को लखनऊ में होने वाले मतदान को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हुए अधिक से अधिक मतदान कर सुदृढ़ सरकार बनाने की अपील करते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई । उन्होंने कहा की आगामी 20 मई को मतदान के दिन सभी कारखानों में अवकाश रखा जाएगा जिससे अधिक से अधिक कर्मकारों को मतदान करने का सुअवसर प्राप्त हो सके ।