बुधवार, 20 मार्च 2024

लखनऊ : ईट-भट्ठा में काम करने वाली महिला मजदूर ने फांसी लगाकर की सुसाइड।||Lucknow : A female laborer working in a brick kiln committed suicide by hanging herself.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
ईट-भट्ठा में काम करने वाली महिला मजदूर ने फांसी लगाकर की सुसाइड।।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र 
रहमत नगर मे महेश ब्रिक फील्ड ईंट भठ्ठे पर काम करने वाली महिला मजदूर ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार : 
छत्तीसगढ़ के विलासपुर जनपद के थाना पचखेड़ी वहतरा निवासी मजदूर दुर्गेश रजक अपनी पत्नी नन्दनी और दो बच्चों के साथा महेश ब्रिक फील्ड रहमत नगर थाना गोसाईगंज लखनऊ मे ईंट निकासी का काम करता है और सपरिवार वहीं भट्टे पर ही बने टीन शेड के कमरे में रहते है।
ईट मजदूर दुर्गेश रजक ने बताया कि बीते मंगलवार की रात  उसकी पत्नी नन्दिनी उम्र करीब 23 वर्ष ने भट्टे पर बने उक्त कमरे में टीन शेड में लगे बांस से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जानकारी होने पर आनन फानन मे फंदे से उतार गया लेकिन तब तक मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी।
एस०आई० चन्द्रशेखर बताया कि थाना क्षेत्र रहमत नगर मे भठ्ठे पर रहने वाली महिला मजदूर नन्दनी रजक पत्नी दुर्गेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी । मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है दोनो शादी  की 22.11.2018 मे हुई थी दोनो से तीन बच्चे है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।