लखनऊ :
एल्डिको मे दूसरी मंजिल पर लगी आग गृहस्थी का समान जलकर हुआ राख।
सूचना पर पहुचे दमकल कर्मियों ने बुझाई आग।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पुरानी जेल रोड़ बंगला बाजार के एल्डिको उद्यान प्रथम मे रविवार दोपहर अचानक एक मकान के दूसरी मंजिल मे आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जिसकी सूचना फायर बिग्रेड समे पुलिस को देकर लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे। सूचना पर पहुची फायर सर्विस की टीम ने आग बुझाने मे जुट गए कुछ देर में आग पर काबू पा लिया।
विस्तार:
प्राप्त सूचना के मुताबिक रविवार को थाना आशियाना क्षेत्र के एल्डिको प्रथम बंगला में साहब सरन पुत्र रामेश्वर प्रसाद परिवार के साथ रहते है।
साहब सरन ने मकान के प्रथम तल पर बने कमरे को किराए पर दे रखा है, जिसमे श्रीमती सोमवती पुत्री रमेश चंद्र वर्मा किराए पर रहती हैं।
रविवार दोपहर लगभग 2 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में उनके कमरे में आग लग गई । कमरे से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेड को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमबाग फायर स्टेशन की एक गाड़ी ने कड़ी मस्सकत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक घर में रखा सामान जल कर राख हो चुका था । आग से किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ ।
■ एफएसओ आलमबाग ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आग शॉर्ट सर्किट से लगी है आग से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, घरेलू समान जले है।