गुरुवार, 21 मार्च 2024

लखनऊ : स्पेंसर की गोदम मे चोरी करने वाले पांच शातिर चोर गिरफ्तार भारी मात्रा मे चोरी का माल वरामद।||Lucknow : Five clever thieves who stole from Spencer's warehouse were arrested. A huge amount of stolen goods were recovered||

शेयर करें:
लखनऊ : 
स्पेंसर की गोदम मे चोरी करने वाले पांच शातिर चोर गिरफ्तार भारी मात्रा मे चोरी का माल वरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना  गुडम्बा के बेहटा मे स्थित स्पेंसर वेयर हाउस की दीवाल में सेंधमारी कर चोरी करने वाले पांच शातिर चोरो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा मे चोरी का समान बरामद किया।
विस्तार:
गुडम्बा इस्पेक्टर नितिश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्पेंसर वेयर हाउस बेहटा गुडम्बा लखनऊ में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए लगी पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र से पांच लोगों को हिरासत मे लेकर इनके पास से चोरी गये ग्रोसरी के सामान, LED TV आदि सामान कीमत करीब 8 लाख के सामान बरामद किया किया साथ इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक डाला, व दो देशी अवैध तमंचा  कारतूस भी बरामद हुआ है।
जिनका नाम नरेन्द्र कुमार यादव,मनोज कुमार,राम मोहन मौर्या, कृष्ण मोहन मौर्या, लतीफ जो थाना देवा बारबंकी के रहने वाले है है। स्पेंसर की गोदाम मे चोरी करने की बात स्वीकार किया है पूछताछ मे थाने दर्ज दो मुकदमों का खुलासा हुआ है इनके विरुद्ध कई मुकदमे लखनऊ और बारबंकी के अलग अलग थानो मे दर्ज है।गिरफ्तार युवकों के विरुद आवश्यक विधिक कार्रवाई कर जेल भेज गया। 
◆ पुलिस के मुताबिक बीते 8 मार्च की रात्रि में गुडम्बा थाना क्षेत्र बेहटा पेट्रोल पम्प के पीछे स्पेंन्सर्स रिटेल लिमिटेड के वेयर हाउस के पीछे की दीवाल में चोरो ने सेंधमारी कर वेयर हाउस से ग्रोसरी के सामान, LED TV आदि, समेत भारी मात्रा में सामान चोरी कर ले गए थे। स्पेंसर मैनेजर थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
 उक्त घटना को चुनौती पूर्ण लेते हुए शातिर चोरो की तलाश मे जुट गई और सर्विलांस/क्राइम (डी०सी०पी० उत्तरी) टीम तथा थाना गुडम्बा की संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियोग से सम्बन्धित चोरी किये गये ग्रोसरी के सामान, LED TV आदि सामान व घटना में प्रयुक्त एक अदद डाला तथा अभियुक्तगण के पास से दो अदद देशी अवैध तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।