मंगलवार, 19 मार्च 2024

लखनऊ : हरियाली के दुश्मन वन माफिया हुए गिरफ्तार,हरे सागौन व शीशम की लड़की बरामद।||Lucknow : Forest mafia, the enemy of greenery, arrested, green teak and rosewood wood recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
हरियाली के दुश्मन वन माफिया हुए गिरफ्तार,हरे सागौन व शीशम की लड़की बरामद।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बीकेटी पुलिस टीम ने रात्रि चेकिंग के दौरान हरियाली के दुश्मन एवं प्रतिबंधित हरे वृक्षों को अवैध रूप से काटने वाले दो लकड़ी माफिया को गिरफ्तार,उनके कब्जे से काटे गये हरे सागौन व शीशम की लड़की बरामद किया।।
विस्तार :  
बीकेटी इस्पेक्टर ने बताया कि थाना बी0के0टी0 पुलिस टीम आगामी चुनाव लोकसभा 2024 में शांति व्यवस्था व मुकदमा मर्जुआत में क्षेत्र एयरफोर्स रोड पर सोमवार की भोर में गस्त कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि ग्राम कठवारा के पास चन्द्रिका देवी रोड पर श्री रिद्धि विनायक धर्मकांटा के पीछे कुछ लोग हरेसागौन व शीशम के पेड़ काटकर रिद्धि विनायक धर्मकांटा परिसर में छिपा कर रखें हैं मुखबिर की बात पर विश्वास करके व0उ0नि0 आशोक कुमार द्वारा क्षेत्र में मामूर पालीगान पर लगे पुलिस कर्मी दीपक कुमार, देवराज सिंह को बुलाया जिनके साथ मौके पर पहुचकर खाली खेत में सागौन व शीशम की लकड़ी के बोटो को छिपा कर रखा दिखाई दिया। पुलिस वालो को देखकर मौके पर मौजूद दोनो व्यक्ति पीछे मुड़कर तेज कदमो से जाने लगे कि पुलिस ने घेर कर दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। 
पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम अनिल कुमार गौतम पुत्र स्व० रामौतार
निवासी ग्राम कठवारा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष बताया ।
वहीं दूसरे ने अपना नाम विजय कुमार यादव पुत्र
मूलचन्द निवासी अतरौली हार थाना अतरौली जिला हरदोई उम्र करीब 34 वर्ष बताया, दोनो व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा गया पहले तो इधर उधर की बात करने लगे कड़ाई से हरे सागौन व शीशम के बोटो के बारे में पूछताछ की गयी तो बोले साहब गलती हो गयी यह लकड़ी हम लोगो ने कृष्ण कुमार पुत्र शिवरूप सिंह निवासी कठवारा थाना बीकेटी लखनऊ के कहने पर काट कर यहां पर छिपाकर रखी थी। तत्पश्चात वन विभाग के उपक्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज कुमार सिंह को जरिये दूरभाष उक्त घटना के सम्बन्ध में सूचना दिया गया तो अपनी टीम मुबारक अली वन दरोगा व शिवसहाय वन दरोगा के साथ आये जिनके द्वारा मौके पर पड़ी लकड़ी की नाप करायी गयी तो हरे सागौन के 53 अदद बड़े बोटे व 100 अदद सागौन
के छोटे बोटे व शीशम के 13 अदद बड़े बोटे व 24 छोटे बोटे पाये गये व 01 ट्राली करीब जलौनी लकड़ी पायी गयी।
 जिसके संबंध में पकड़े गये व्यक्तियों से उक्त लकड़ी के विधिक प्रपत्र तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहे तथा बताया कि उक्त लकड़ी के मालिक मोहित भाटिया पुत्र वेदप्रकाश भाटिया निवासी 111 ए/311 अशोकनगर, कानपुर नगर हैं, जिनके कहने पर हम लोगो ने यह लकड़ी काट के इकट्ठा किया है। पकड़े गये उपरोक्त व्यक्तियों का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 4/10 भारतीय वन
संरक्षण अधिनियम 1976 की परिधि में आता है। अभियुक्त गण को उनके जुर्म धारा से बोध कराकर मा० सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए हिरासत लिया गया है। आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।