रविवार, 17 मार्च 2024

लखनऊ : जालसाजों ने महिला से पी एम आवास दिलाने के नाम पर की ठगी।||Lucknow : Fraudsters cheated a woman in the name of getting PM residence.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
जालसाजों ने महिला से पी एम आवास दिलाने के नाम पर की ठगी।।
दो टूक: लखनऊ के निगोहां इलाके के शेखनखेडा गांव की महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने 13 हजार रूपये ठग लिये। पीड़िता ने ठगी का अहसास होने पर अपने पति से पूरी बात बताई। जिसके बाद पति ने शुक्रवार को थाने मे तहरीर देखर ठगी करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना निगोहां क्षेत्र उतरावां मजरा शेखनखेड़ा गांव निवासी मजदूर अवधेश ने थाने मे तहरीर लेते हुए बताया कि गुरुवार को उसके मोबाइल पर एक नम्बर से अज्ञात काल आयी तो पत्नी गीता ने काल रिसीव किया, कालर ने खुद को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने वाले कार्यालय से बताते हुए कहा कि पीएम आवास योजना का तीन लाख 20 हजार रूपये बैंक खाते में आने को बताया। जिसके बाद पत्नी बैंक पहुंचकर खाता चेक किया तो उसमें कोई धनराशि नहीं आयी थी। बैंक से लौटने के बाद जब उसने उक्त जालसाज के मोबाइल पर फोन कर बतायी, तो उसने फार्म रिजेक्ट होने की बात कहते हुए दोबारा भरने की बात कही और उसके एवज में बीस हजार रूपये खाते में डालने की बात कही।
जालसाज के झांसे में आकर जनसेवा केन्द्र में जाकर दो बार में 13 हजार रूपये बताये बैंक खाते में डाल दिये। जिसके बाद जालसाज ने फोन उठाना बंद कर दिया तो उसे ठगी का अहसास हुआ। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दे रखी मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।।