शनिवार, 16 मार्च 2024

लखनऊ : दोस्त ने महिला की फोटो सोशल मीडिया पर कर दी वायरल,पहुची थाने||Lucknow : Friend made woman's photo viral on social media, reached police station.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दोस्त ने महिला की फोटो सोशल मीडिया पर कर दी वायरल,पहुची थाने ।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का फोटो उसके पूर्व परिचित दोस्त ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया।और पूर्व समझौते का उलंघन करते हुए घर का चक्कर काट रहा है। परेशान महिला थाने पहुचकर नामजद तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया।
विस्तार
थाना आशियाना इस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसका पूर्व परिचित काफी दिनो से परेशान करता है पीडिता की शिकायत पर आरोपी को बुलाया गया था आरोपी ने समझौता करते हुए माफी मांग लिया था।
पीडिता का आरोप है कि समझौते का उलंघन करते हुए आरोपी रोहन चौधरी निवासी राजाजी पुरम लखनऊ उसकी गलियों में उसके घर का चक्कर लगाता है और इंस्टाग्राम पर अलग अलग आई डी से रिक्वेस्ट भेजता है इतना ही उसने मेरी फोटो विभिन्न सोशल मीडिया माध्यम पर,भद्दे कमेंट लिखकर वायरल कर दिया है जिसकी शार्ट स्क्रीन के साथ तहरीर दी है पीड़िता की तहरीर पर थाना आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।