रविवार, 31 मार्च 2024

लखनऊ : आशियाना के चांसलर क्लब में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।।||Lucknow : A grand Holi milan function was organized at Chancellor Club, Ashiana.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आशियाना के चांसलर क्लब में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।।
दो टूक:  लखनऊ के आशियाना के चांसलर क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजन में अनेक प्रतिष्ठित अस्पतालों के प्रतिनिधियों , संचालकों और डॉक्टरों सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । 
डॉक्टर ज्ञान चंद्र ( पीजीआई ) , केजीएमयू से अभिजीत चंद्रा ,मनमीत सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 
इस अवसर पर नारायणा डायग्नोस्टिक के एमडी डॉक्टर शशांक तिवारी ने बताया कि वर्तमान में नारायणा ग्रुप रक्त संबंधी उच्च स्तरीय जांच कर रहा है साथ ही असाध्य रोग से पीड़ित लोगों की विशेष जांच भी सेंटरों पर की जा रही है यही नहीं नारायणा डायग्नोस्टिक ग्रुप राजधानी लखनऊ में एक चैरिटेबल रक्त बैंक भी संचालित कर रहा है । 
नारायण ग्रुप प्रदेश में अनेक जिलों में अपनी शाखाओं के साथ स्वस्थ भारत समृद्ध भारत पर लगातार काम कर रहा है ।
नारायणा डायग्नोस्टिक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आयोजन मंडल में डॉक्टर सुमन शेखर तिवारी , अनंत मिश्रा , डॉक्टर कीर्तिमान सिंह , डॉक्टर सत्येंद्र पाण्डेय, ज्योत्सना उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।