लखनऊ :
कार सवार आधा दर्जन लोगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला,हुआ घायल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के हैवत मऊ मवैया चुंगी के पास किराए पर रहने वाले युवक को कार सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर,जमकर पीटा युवक बेहोश होकर गिर गया, लोगों के जुटने पर कार सवार आरोपी मौके से भाग निकले,मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़ित युवक को पास के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस नज दोनो पक्षों का शांतिभंग मे कार्रवाई की।।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रिन्स यादव, निवासी परवर पूरब, मोहनलालगंज लखनऊ जो हैवतमऊ मवैया चुंगी, पीजीआई निकट सूर्या सिटी हास्पिटल के पास किराए पर रहकर सब्जी की दुकान लगाता हैं।
पीड़ित ने बताया कि बीते 16मार्च शाम को अपने मित्र सुमित के साथ वृन्दावन योजना गेट से होकर अपने घर हैवत मऊ मवैया जा रहा था। वृन्दावन योजना गेट नहर पर,समय लगभग 4 बजे कार नंबर यूपी 78 बीयू 0999 से आए 8 लोगो द्वारा बिना किसी उकसावे के लोहे की राड व हाकी से मेरे ऊपर पीछे से हमला कर दिया। जिससे प्रिंस बेहोश हो गया,तथा सिर, चेहरे, हाथ पैर में गम्भीर चोट आ गयी। स्थानीय लोगो द्वारा ट्रामा सेन्टर एसजीपीजीआई ले जाया गया।
स्थानीय लोगो द्वारा पता करने पर तीन अभियुक्तो का नाम स्पष्ट हुआ 1. साहिल द्विवेदी निवासी ईश्वरीखेड़ा,पीजीआई, आदित्य गुज्जर निवासी अज्ञात ,विशाल निवासी अज्ञात एवं 5 अज्ञात ,जिनकी पहचान नहीं हो सकी।
● दूसरे पक्ष अभिषेक रावत जगत खेड़ा कल्ली पश्चिम का आरोप है कि अपने साथियों के साथ कार के बोनट पर चेक काटने के दौरान प्रिंस यादव ने जाति सूचक गालियां दी थी।
वहीं प्रिंस यादव और दूसरे पक्ष के अभिषेक रावत की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर । घायल समेत आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया।