रविवार, 24 मार्च 2024

लखनऊ :आंगनबाड़ी में ताला लगाकर चली गई सहायिका,रोते रहे बच्चे बाहर परिजन करते रहे इन्तजार।||Lucknow: The helper went by locking the Anganwadi, the children kept crying outside, the family kept waiting.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आंगनबाड़ी में ताला लगाकर चली गई सहायिका,रोते रहे बच्चे बाहर परिजन करते रहे इन्तजार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के नगराम क्षेत्र समेसी मजरा मेला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहाल बच्चों को ताला बंद कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व सहायिका गायब हो गयी। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग जुट गए । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।कुछ देर बाद सहायिका ने पहुचक कर गेट खोला।।
दरअसल सहायिका ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बंद करके दूसरे केंद्र चली गई थी।इस दौरान बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर ही रोने-बिलखने लगे। बच्चों के परिजन जब आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें भी ताला मिला वह बाहर इन्तजार करने लगे।
विस्तार:
 लखनऊ के नगराम क्षेत्र के समेसी मेला गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर सहायिका नीलम मौर्य और 
कार्यकत्री आशा शर्मा तैनात है शनिवार को गेट पर ताला लगाकर दूसरे सेंटर चली गई। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे गेट के भीतर रोने बिलखने लगे। 
 इसी बीच बच्चों को लेने परिजन आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें ताला लगा मिला। वह केंद्र के बाहर बैठक सहायिका का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद सहायिका पहुंची तो उसने गेट का ताला खोला। इसी बीच किसी ने आंगनबाड़ी केन्द वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
◆आंगनबाड़ी सहायिका नीलम मौर्य का कहना है कि कार्यकत्री आशा शर्मा के पास दूसरे केंद्र का भी चार्ज है। वह अकेली है बच्चे खेल रहे थे बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से गेट मे ताला लगाकर दूसरे केंद्र पर बच्चों के तौल की मशीन आंगनवाड़ी केंद्र गई थी तुरन्त लौट भी आयी।
देखे वीडियो----