लखनऊ :
ओमैक्स सिटी में बिजली के खम्भों से हाईमास्क लाइट और मोटर हुआ चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र ओमैक्स सिटी में बेखौफ चोरो ने बीते बुधवार की रात पुलिस चौकी के पीछे बिजली के खम्भों में लगी महंगी हाईमास्क लाइट और उनकी मोटर खोलकर चोरी कर ले गए। सुरक्षा मे लगे सिक्योरिटी गार्ड एवं गश्त करने वाली पीजीआई पुलिस की पोल खुल गई।
विस्तार:
लखनऊ के रायबरेली रोड़ पर पीजीआई क्षेत्र में ओमैक्स गर्व बिल्टेक मैट्रोसिटी का विस्तार कर रहा है बसाई गयी हाईटेक कालोनी की सुरक्षा में सुरक्षा कर्मियों की टीम को भी ओमैक्स गर्व बिल्टेक प्राइवेट लिमिटेड ने लगाया है, बावजूद इसके बुधवार की रात चोरों ने हाइटेक कालोनी के बिजली के खम्भों में लगी महंगी हाईमास्क लाइट और उनकी मोटरों पर हाथ साफ कर दिया है।
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है।चोरों के हौसले के आगे अब पुलिस भी बेबस होती नजर आ रही है,बीती रात पुलिस चौकी के पीछे और ओमैक्स के सुरक्षा कर्मियों की नाक के नीचे चोरों ने घटना को अंजाम देकर खुली चुनौती दी है ।ओमैक्स गर्व बिल्टेक प्राइवेट लि० की सुरक्षा में लगे अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला और सुपरवाइजर प्रदीप कुमार शर्मा ने पीजीआई कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि चोरों ने कालोनी के विस्तार में हालही में लगाई गयी महंगी हाईमास्क लाइट चोरी कर ली हैं साथ ही खम्भों में फिट गयी मोटरें भी गायब हैं।सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक चोरी गये बिजली के उपकरणों की बाजारू कीमत लाखों में है।कोतवाली निरीक्षक बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है जल्दी ही अपराधी गिरफ्तार होंगे।