मंगलवार, 26 मार्च 2024

लखनऊ :जायसवाल समाज का होली मिलन एवं वैवाहिक परिचय कार्यक्रम भव्यता के साथ हुआ सम्पन्न।।||Lucknow: Holi Milan and matrimonial introduction program of Jaiswal Samaj was completed with great pomp.||

शेयर करें:
लखनऊ :
जायसवाल समाज का होली मिलन एवं वैवाहिक परिचय कार्यक्रम भव्यता के साथ हुआ सम्पन्न।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को
 जायसवाल समाज द्वारा भव्य होली मिलन समारोह एवं वैवाहिक परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सामाजिक एकता और सद्भाव पर बल दिया गया और आयोजित समारोह में विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय कराया गया
विस्तार:
प्रदेश मीडिया प्रभारी अश्वनी जायसवाल ने बताया की समाज की निराश्रित एवं विधवा महिलाओं को पेंशन वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम मे बच्चों के रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही साथ  समाज के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को जिन्होंने 2022-23 मे 75% व उससे अधिक अंक अर्जित किया है उनको ट्रस्ट द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि के अलावा सामाजिक संस्था सार्थक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विवाह  योग्य युवक युवतियों का  वैवाहिक परिचय  कराया गया।  जिसमे 3 दर्ज़न से अधिक  जोड़ों का विवाह तय हुआ। नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस जिसमें राधा कृष्ण, गोपी, राम ,बलराम हनुमान , योगी ,मोदी और और राष्ट्रपति जी के रूप को नन्हे बच्चों बच्चों ने बड़े ही सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया। 5 से 16 वर्ष के बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता जिसमें बच्चों ने राष्ट्रप्रेम, देश भक्ति,  राम के शौर्य गीत ,होली फाग और लोक नृत्य के साथ भारत की परंपरा को सुशोभित किया। प्रथम द्वितीय ,तृतीय पुरस्कारों से बच्चों को सम्मानित किया गया,साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।कथक कलाकार  सपना और उनके समूह के द्वारा मयूर नृत्य, होली खेले रघुवीरा, गणेश वंदन और ब्रज की होली, फूलों की  मनमोहक होली के कार्यक्रम भी हुए। जायसवाल बंधुओ के अतिरिक्त सभी वैश्य समाज और अन्य समाज के लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दी जायसवाल समाज लखनऊ के अध्यक्ष अजय जायसवाल, राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल, महामंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश जायसवाल तथा  रेखा जायसवाल द्वारा मंच के सभी कार्यक्रमों का संचालन किया गया।इसके अतिरिक्त आए हुए सभी अतिथियों के सत्कार में अनीता जायसवाल, नीतू जायसवाल राखी जायसवाल , रमा, रेनू , ओम प्रकाश,अमलेश ,समीर, रवि ,सुनील,ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।