लखनऊ :
कोर्ट मे हाजिर न होने पर शाइन सिटी के गूर्गे की सम्पत्ति होगी कुर्क।।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोमती नगर मे शाईन सिटी के कम्पनी के ग्रुप प्रेसीडेन्ट मनीष जायसवाल के खिलाफ दर्ज मुकदमे मे फरार चल रहे चल रहे है। पुलिस की जांच पड़ताल मे सहयोग न देने एवं
सम्बंधित न्यायालय मे हाजिर न होने पर कोर्ट के द्वारा आरोपी मनीष जयसवाल निवासी न्यू
मन्हार सहारा स्टेट जानकी पुरम लखनऊ के विरुद्ध उद्घोषणा जारी किया गया। उद्घोषणा के दौरान नियत तिथि में यदि न्यायालय मे हाजिर होकर आत्मसमर्पण नही करते है तो ऐसी दशा मे उनकी समस्त चल अचल सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया जाएगा
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार शाइन सिटी एंव उसके ग्रुप प्रेसीडन्ट द्वारा प्रोजेकर इनवेक्टमेन्ट प्लान मे पैसा इन्वेस्टमेंट करा धन दुगना करने का झांसा देकर पैसा हड़ लिया था। उक्त कम्पनी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो मे कम्पनी के मालिक एवं पोजेक्ट डारेक्टर समेत अन्य के लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए।
◆ बताते चले -- लखनऊ के थाना गोमती नगर मे शाईन सिटी के खिलाफ लगभग 400 मुकदमे दर्ज है जिसकी विवेचना की जा रही है।
इसी क्रम पीडित मतीन खान पुत्र मोईन खान निवासी-चौधरी पुरवा रौनाही (फैजाबाद) आयोध्या ने गोमतीनगर थाने में तहरीर देते हुए शाइन सिटी एंव उसके ग्रुप प्रेसीडन्ट मनीष जायसवाल,संतोष सिंह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इन लोगों ने एक साल में धन डबल करने के नाम पर चार लाख लेकर हड़प लिया था। जिसकी जांच पड़ताल आर्थिक अपराध शाखा लखनऊ के द्वारा की जा रही है दर्ज मुकदमे फरार चल रहे आरोपी मनीष जयसवाल के विरुद्व न्यायालय ने गैर जमानती वारंट इसके बाद उद्घोषणा का नोटिस जारी की है निश्चित तिथि के दौरान यदि कोर्ट या विवेचक के समक्ष उपस्थित नही होते है तो चल व अचल संपत्ति के कुर्क करने की कार्यवाही की जा सकती है।