लखनऊ :
बिजनौर में महिला दुकानदार को पीटने के बाद जलाने की कोशिश हुआ गिरफ्तार, देखें वीडियो।।
दो टूक : लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र न्यू गुड़ौरा मे महिला दुकानदार सौतेले देवर ने उसी से उधारी की माचिस लेकर उसे जलाने की कोशिश असफल होने पीटकर भाग निकला मारपीट से महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। दुकान पर मौजूद लोगों ने युवक का पीछा किया लेकिन पकड़ने असफल रहे। आनन फानन में महिला के कपड़ो मे लगी आग को बूझा दिया।घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर स्थानीय पुलिस ने महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सम्पति बंटवारे के विवाद में सौतेले देवर ने दिया घटना को अंजाम दिया है जिसकी दिमागी हालत ठीक नही है। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है।
विस्तार:
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बिजनौर के न्यू गुड़ौरा निवासी पिंटू यादव की पत्नी उमा यादव (28) के मुताबिक बीते सोमवार देर शाम वह अपनी सब्जी की दुकान पर थी। इसी बीच उसके पड़ोसी गोलू उर्फ रमेश दुकान पर आए और उससे माचिस मांगी और उमा से तुरंत मकान खाली करने की धमकी देते हुए गाली गलौज करने लगा। मकान ना खाली करने पर उसने उमा को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने बीड़ी जलाकर माचिस की जलती तीली महिला के ऊपर फेंकी और मुंह पर बेरहमी से घूंसा मारकर बाइक भाग निकला। उधर मुँह पर घूंसा पड़ने से उमा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी और कपड़ों में आग लग गई। लेकिन दुकान पर मौजूद लोगों ने कपड़ों में लगी आग आनन फानन बुझा दी। बाद में बेहोश उमा को अस्पताल ले गया लेकिन रास्ते में ही उमा को होश आ गया। इसके बाद घटना की सूचना कंट्रोल रूम पुलिस को दी गयी। उधर आरोपी द्वारा की गई यह करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो आरोपी घटना अंजाम देते हुए साफ नजर आया। सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस भी हरकत मे आयी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बिजनौर इस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि आरोपी गोलू और पीडिता उमा का सौतेला देवर हैं संपत्ति के बंटवारे को लेकर आपस में विवाद चल रहा है। पीडिता उमा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।।
देखें सीसीटीवी वीडियो मे पूरी घटना----