लखनऊ :
कृष्णा नगर क्षेत्र में, बंद घर का तोड़कर लाखों की चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र कनौसी में बदमाशों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात और कीमती सामान चुरा ले गए।चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिया। घर वापस लौट कर आने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई तो थाना कृष्णा नगर पुलिस को तहरीर दी,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार:
थाना कृष्णा नगर क्षेत्र मे बेखौफ चोर आए दिन किसी न किसी घर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात कर आसानी से फरार हो जा रहे । जैसे लग रहा है पुलिस का खौफ नही है एक सप्ताह मे चार चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
◆इसकी बानगी रवीन्द्र वर्मा कनौसी थाना कृष्णा नगर लखनऊ में परिवार के साथ रहते हैं।
रवीन्द्र वर्मा ने बताया कि वह बीती 16 मार्च को दिन में करीब 2 बजे अपने पैतृक गांव जनपद बस्ती के लिए अपने लखनऊ स्थित घर से निकले थे। घर में ताला बंद कर गए थे,सीसीटीवी कैमरे आन थे।18मार्च को दोपहर बाद करीब 2.50 बजे अपने कनौसी लखनऊ स्थित घर लौट कर आने पर देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था। और घर में लगे सभी कैमरों के तार कटे हुये थे। अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर घर में रखे सभी कीमती जेवरात, व नगदी को चोरी कर लिया गया है सूचना के बाद पुलिस लकीर पीट रही है।