रविवार, 17 मार्च 2024

लखनऊ :युवक को अगवाह कर मरणासन्न कर बाग मे छोड़कर हुए फरार।||Lucknow : Kidnapped the young man, left him dying in the garden and absconded.||

शेयर करें:
लखनऊ :
युवक को अगवाह कर मरणासन्न कर बाग मे छोड़कर हुए फरार।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना बीबीडी क्षेत्र किसान पथ के पास तीन दिन पहले देर शाम कार सवार बदमाशों ने बाईक मे टक्कर मारकर युवक को अगवाह कर ले गए। लेजाकर एक बाग मे मारपीटकर मरणासन्न हालत मे छोड़कर भाग गए। होश आने पर युवक किसी तरह अस्पताल पहुंचा। जहाँ इलाज के दौरान पुलिस को सूचना दी।
विस्तार:
मूत जनपद रायबरेली के डलमऊ के रहने वाले
पुष्पेन्द्र सिंप पुत्र बाल किशोर सिंह लखनऊ के विभूतिखंड मे खण्ड मे किराए पर रहकर 
रामस्वरूप विश्वविद्याल मे नौकरी करते है।
पुष्पेन्द्र ने बताया कि 15 मार्च समय 8 बजे रात्रि के आस पास के करीब रामस्वरूप विश्वविद्याल से अपने घर के लिए जा रहा था जब मैं किसान पथ पर आनन्दी वाटर पार्क के पास पहुचा तो विपुल सिंह और वैभव सिंह सूरज शाही, विशाल मिश्रा, आदर्श चौरसिया, निखिल आर्या ओमकार यादव 4-5 अन्य अज्ञात लोग ने कार से हमारी बाईक मे टक्कर मार कर गिरा दिये और मारते- मारते गाडी में बैठाकर लोग हमे घुमा घुमा कर किसान पथ पर पिटाई करते रहे और माती बिजनौर के पास बाग मे ले गये और वहाँ पर विपुल सिंह मेरे सर पर पिस्टल की बट से सर पर कई बार वार किये और अन्य लोग लाठी ठंडे पीटते रहे और मेरा फोन ले लिया। काफी मारने के बाद जब मै बेहोश हो गया तो वो लोग मरा समझकर छोड़कर चले गये । जब मुझे होश आया तो किसी उपचार के लिए रिक्शा से सावित्री अस्पताल गये वहाँ से हमे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर दिया। इसे दौरान डायल 112 पर पुलिस की सूचना दी।
थाना बीबीडी पुलिस ने घायल पुष्पेन्द्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।